विधायक सुनील सांगवान ने कार्यकर्ताओं संग पीएम मोदी की मन की बात सुनी

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

चरखी दादरी। दादरी विधायक सुनील सांगवान ने पीएम मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं संग सुना। इस दौरान विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार अब धरातल पर योजनाओं को क्रियांवित करेगी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में दादरी के विकास को आगे बढ़ाते हुए लोगों से संकल्प पत्र में किये वायदों को पूरा किया जाएगा।

सुनील ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए हलके से पहुंचे कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और समाधान बारे अधिकारियों को निर्देश भी दिये। सांगवान ने कहा कि जनता के लिए विधायक के दरवाजे हमेशा खुले मिलेंगे। नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जनसेवक बनकर क्षेत्र की जनता की भलाई के कार्यों के लिए निस्वार्थ भाव से तत्पर रहेंगे। आगामी दिनों में दादरी हलका में विभिन्न विकास कार्यो को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *