Jind News : कैप्टन योगेश बैरागी नें मुख्यमंत्री को जुलाना के सात गांवों को गोहाना जिले में न जाने के लिए सौंपा ज्ञापन

Captain Yogesh Bairagi submitted a memorandum to the Chief Minister not to transfer seven villages of Julana to Gohana district.

Captain Yogesh Bairagi submitted a memorandum to the Chief Minister not to transfer seven villages of Julana to Gohana district.

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

Jind News : गोहाना के साथ कई शहरों को नए जिले बनाने की घोषणा करने के बाद कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया तो कुछ ने समर्थन। ऐसे ही जींद जिले के सात गांवों को गोहाना में शामिल करने से ग्रामीणों ने हरियाणा सरकार के फैसला का विरोध किया। जुलाना से बीजेपी नेता कैप्टन योगेश बैरागी ने पहले मुख्यमंत्री श्री नायाब सैनी को जुलाना के मान-सम्मान में शॉल पहनाकर सम्मानित किया।

इस दौरान कैप्टन नें मुख्यमंत्री को जुलाना क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा। इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। समस्याओं में जुलाना नगरपालिका क्षेत्र में सीवरेज लाइन एवं पानी पीने की समस्या को उठाया और इसके साथ ही किसानों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की। जुलाना में जल भराव मुख्य रूप से ऊपरी जलस्तर के कारण होता है, जिससे खेतों में पानी भर जाता है और फसलें प्रभावित होती हैं।

Captain Yogesh Bairagi submitted a memorandum to the Chief Minister not to transfer seven villages of Julana to Gohana district.
Captain Yogesh Bairagi submitted a memorandum to the Chief Minister not to transfer seven villages of Julana to Gohana district.

पाठकों बता दें कि, भाजपा नेता कैप्टन ने सीएम सैनी से सुंदर ब्रांच नहर के टूटने के मुद्दे पर भी चर्चा की एवं क्षेत्र सभी अधिकारियों की सराहना करते हुए अच्छे कामों के बारे में अवगत कराया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *