Jind News : समाजसेवी राजकुमार गोयल ने पुलिस पर हैकरों के खिलाफ कार्रवाई ना करने के लगाएं आरोप

https://jagatvani.in/social-worker-rajkumar-goyal-accused-the-police-of-not-taking-action-against-hackers/

https://jagatvani.in/social-worker-rajkumar-goyal-accused-the-police-of-not-taking-action-against-hackers/

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

Jind News : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल का आरोप है कि एसपी साहब उनके फेसबुक पेजों को हैक हुए एक साल हो गया है लेकिन पुलिस न तो अभी तक फेसबुक पेजों से हैकरों का कंट्रोल खत्म करवा पाई है और न ही हैकरों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर पाई है। गोयल का कहना है कि पुलिस द्वारा बडे बडे दावे किए जाते है कि साइबर क्राइम होने पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं लेकिन रिपोर्ट दर्ज करवाने के एक साल बाद भी कोई कार्रवाई न हो तो साइबर क्राइम पोर्टल का क्या फायदा। राजकुमार गोयल के फेसबुक पेज एक साल से दुसरे देश के हैकरों ने हैक किए हुए है। गोयल ने पुलिस अधीक्षक जीन्द से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। गोयल का कहना है कि चाहे हैकर दुसरे देश के हो लेकिन कार्रवाई तो होनी ही चाहिए।

राजकुमार गोयल का कहना है कि उन्होने एक फेसबुक बनाए हुए थे। उनमे से कुछ पेज काफी फ्लोवर्स रखते थे। जनवरी 2024 में उनके ये पेज हैकरों द्वारा हैक कर लिए गए। उनके जो पेज हैक हुए उनमें एक पेज राजकुमार गोयल https://www.facebook.com/RAJKUMARGOYALJIND/ के नाम से है जिसके करीबन 38 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स है। इस पेज का कंट्रोल भी हैकरों ने अपने हाथ में ले लिया है। गोयल का कहना है कि हैक हुए इन पेजो की रिपोर्ट उसी वक्त 10 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन करा दी गई थी। आनलाइन दर्ज करवाई गई रिपोर्ट जीन्द के साइबर थाने में भी पहुंची। साइबर थाने ने कार्रवाई शुरू की। पता चला कि पेज विदेश से हैक हुए है ऐसे में संबंधित पुलिस आगे कोई कार्रवाई नहीं कर पाई।

इस मामले में राजकुमार गोयल ने जीन्द के एसपी से मांग की है कि उनके हैक किए गए पेजों को हैकरों से वापिस दिलाया जाए व हैकरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। गोयल का कहना है कि चाहे हैकर दुसरे देश के हो लेकिन कार्रवाई तो होनी चाहिए। राजकुमार गोयल का कहना है कि प्रशासन और सरकार द्वारा बडे दावे किए जाते है कि साइबर क्राइम में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाती है लेकिन उन्होने रिपोर्ट दर्ज करवाए एक साल हो चूका है लेकिन अभी तक न तो फेसबुक पेजों से हैकरों का कंट्रोल खत्म हुआ और न ही हैकरों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई। गोयल का कहना है कि जिन हैकरों ने उनके पेज हैक किए है उनकी मेल आइडी भी उपलब्ध करवा दी गई है उसके बाद भी पुलिस कुछ नही कर पा रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *