Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now
Bhiwani Education News : एक सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। ऐसे में समाज व राष्ट्र निर्माता शिक्षक वर्ग का समय-समय पर सम्मान एवं उत्साहवर्धन किया जाना जरूरी है। इसी कड़ी में समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी बेहतर भूमिका के चलते संपर्क फाउंडेशन द्वारा लगातार दूसरी बार स्थानीय ग्वार फैक्ट्री के पीछे एमसी कॉलोनी निवासी शिक्षिका गायत्री को स्टार टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
पाठकों को बता दे कि शिक्षिका गायत्री डिफेंस वेटरेनस आर्गेनाईजेशन व आरडब्ल्यूए के महासचिव डा. भूपेंद्र कुमार वर्मा की धर्मपत्नी है। जो फिलहाल जीटी रोड मॉडल संस्कृति स्कूल पानीपत में जेबीटी के पद पर कार्यरत्त है। उन्हे यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट शिक्षण कौशल, समर्पण और नवाचार के लिए प्रदान किया गया। पानीपत में आयोजित सम्मान समारोह में डीईईओ सुभाष भारद्वाज और बीईओ विजेंद्र हुड्डा ने गायत्री को इस पुरस्कार से सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को अपने हाथों से अलग-अलग स्वरूप देता है, उसी प्रकार अध्यापक भी विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देकर उसे एक सभ्य नागरिक बनाता है तथा उसे जीवन में ऊंचाईयों तक ले जाने का कार्य करता है, इसलिए गुरू को भगवान का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक पीढ़ी से दूरी पीढ़ी में ना केवल शिक्षा, बल्कि संस्कारों को भी पहुंचाने का कार्य करते है। इसीलिए हमें अपने गुरू के बताए मार्ग पर चलना चाहिए, ताकि हम भी भविष्य में अच्छे नागरिक बन पाएं।
गौरतलब होगा कि शिक्षिका गायत्री ने अपनी मेहनत, लगन और नवाचार के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार और शिक्षा विभाग ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बीआरसी विक्रम, संपर्क फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर पल्लवी, अनिल मलिक, मोक्षित जैन भी उपस्थित रहे।