Jind News : भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा गाँव जलालपुर कलां में चलाया गया वर्ष 2025 की सदस्यता का अभियान

Membership campaign for the year 2025 was run by Janwadi Naujawan Sabha of India in village Jalalpur Kalan.

Membership campaign for the year 2025 was run by Janwadi Naujawan Sabha of India in village Jalalpur Kalan.

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

Jind News : भारत की जनवादी नौजवान सभा, जिला कमेटी जींद, ने साल 2025 की सदस्यता का अभियान की शुरुआत गांव जलालपुर कला से कर दी है l इस अभियान के तहत जलालपुर कला में घर-घर जाकर 15 से 40 की उम्र के छात्र , नौजवानों किसानों, मजदूरों की सदस्यता का अभियान चलाया गया तथा गांव में मुद्दों को चिन्हित किया गया l

गणतंत्र दिवस के मौके पर गांव में नौजवान सभा के यूनिट के कार्यकर्ताओं की एक कमेटी का चुनाव करने के लिए शाम को एक मीटिंग की गई, जिसमें मुख्य रूप से गांव में खेलकूद की सुविधाएं बढ़ाने, गांव के स्कूल के मैदान में खेल के लिए कोच की नियुक्ति करवाने, स्कूल में सभी विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति करवाने, गांव में सरकारी बस की सुविधा शुरू करवाने, नशे पर रोक लगवाने तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए गांव वालों को सचेत करने तथा और ज्यादा पेड़ लगाने का अभियान हाथ में लेने के लिए व्यापक सहमति बनी l

पूरे सदन ने गांव में 14 सदस्यों की एक कमेटी का चुनाव पूर्ण बहुमत से किया गया l प्रधान की जिम्मेदारी नौजवान रोहित व सचिव की जिम्मेदारी नौजवान सागर को तथा खजांची की जिम्मेवारी रेखा को दी गईl कमेटी के अन्य सदस्य साथी अमन रामवीर कार्तिक साहिल गौरव जगत खुशबू अंकित निर्मला, हिमांशु, व तनु समेत गांव के कई अन्य गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे l सम्मेलन के बाद सभी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर व शहीद ए आजम भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रयास करने का दृढ़ संकल्प किया l

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *