Haryana Education News : आईसीएआई के दीक्षांत समारोह में 409 नये क्वालिफाईड चार्टेड अकाउंटेंड्स को मिली डिग्रियां

409 New Qualified Chartered Accountants Conferred Degrees at ICAI Convocation

409 New Qualified Chartered Accountants Conferred Degrees at ICAI Convocation

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

Haryana Education News : पंचकुला, चार्टेड अकाउटेंड्स (सीए) के सर्वोच्च संघ – दी इंस्टीच्यूट आफ चार्टेड अकाउंटेंड्स आफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा शुक्रंवार को इंद्रधनुष ओडिटोरियम में आयोजित एक दीक्षांत समारोह के दौरान 409 नये क्वालिफाईड सीए को डिग्रियां प्रदान की गई। यह डिग्रियां प्राप्त करने वाले नये क्वालिफाईड सीए अपर नार्थ सहित देश के कोने कोने से आये थे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता आईसीएआई चंडीगढ़ ब्रांच के चैयरमेन सीए अभिषेक सिंह चौहान ने गवर्निंग कौंसिल सदस्यों, ट्राईसिटी के सीनियर सीए प्रोफेशनल्स और अभिभावकों की मौजूदगी में की।

समारोह को संबोधित करते हुये सीए चौहान ने अकाउंटेंसी क्षेत्र में इनोवेशन के महत्व को उजागर किया और इसे नेशनल प्रोस्पेरिटी (राष्ट्रीय समृद्धि) का एक प्रमुख कारक बताया। उन्होंने नये क्वालिफाईड सीए को नैतिकता, समर्पण और निष्ठा के साथ टैक्सेशन और फाइनेंशियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर की शुरुआत करने के लिये प्रेरित किया।

इस अवसर को ओर अधिक सार्थक बनाते हुये विशेष रुप से आमंत्रित आईसीएआई के पास्ट प्रेजेडेंट सीए अतुल गुप्ता ने आईसीएआई की वैश्विक प्रतिष्ठा पर प्रकाश डाला। उन्होंनें संसद अधिनियम द्वारा स्थापित दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल संस्था बताया। सीए प्रोफेशन को ‘मदर आफ आल प्रोफेशन’ की संज्ञा देते हुये उन्होनें कहा कि यह देश की आर्थिक संरचना को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सभी क्वालिफाईड सीए से नैतिकता और प्रोफेशनल्स ऐथिक्स को बनाये रखने और भारत की वित्तीय प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।

समारोह में नैशनल कौंसिल मैंबर और कोन्वोकेशन कार्डिनेटर राज चावला, एनआईआरसी सदस्य शालिनी गुप्ता और अन्य सीनियर सीए ने नये क्वालिफाईड सीए को प्रेरित कर उन्हें शुभकामनायें दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *