Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now
CRSU Jind : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में एनईपी सेल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) “इंटर्नशिप एवं कौशल संवर्धन” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विश्वविद्यालय के स्टाफ, संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
कार्यशाला के प्रमुख रिसोर्स पर्सन में प्रो. अनीता रानी दुआ, (प्रोफेसर, जैव रसायन विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय), प्रो. प्रदीप कुमार (कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय) एवं डॉ. अनुपम भाटिया (सहायक प्रोफेसर, कंप्यूटर विज्ञान, सीआरएसयू, जींद) शामिल रहे।
प्रो. अनीता रानी दुआ ने अपने व्याख्यान में एनईपी 2020 के तहत लागू की गई विभिन्न योजनाओं एवं इसके समक्ष आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन चुनौतियों का समाधान किस प्रकार किया जा सकता है। प्रो. प्रदीप कुमार ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत 60% कक्षाएं भौतिक रूप से एवं 40% ऑनलाइन मोड में संचालित करने की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि आईआईटी, आईआईएससीआर सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा निःशुल्क इंटर्नशिप एवं कौशल विकास पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
डॉ. अनुपम भाटिया ने इंटर्नशिप और कौशल विकास कार्यक्रमों के महत्व एवं उनके लाभों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को इन अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
NEP के कोऑर्डिनेटर डॉ विशाल वर्मा ने बताया की लंबे समय से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के विभागों व संबंधित कॉलेज से अनेक जिज्ञासाएं आ रही थी जिनको लेकर इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है इस कार्यशाला में सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया है और NEP के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है आशा है कि इससे सभी प्रतिभागी लाभान्वित हुए हैं और सही मायने में एनईपी को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में लागू करेंगे।
कार्यशाला को लेकर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा जी एवं विश्वविद्यालय की कुल सचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की जिज्ञासा समाधान कार्यशालाओं का आयोजन समय-समय पर विश्वविद्यालय करता रहा है और आगे भी करता रहेगा एनईपी को जब तक सही दिशा निर्देशों के अनुरूप लागू नहीं किया जाएगा तब तक यह उसे एनईपी के साथ बेईमानी होगी हमारा विश्वविद्यालय वह विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालय एनईपी को सही दिशा निर्देशों के साथ लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है
यह कार्यशाला शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रही और सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल कार्यान्वयन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया।