Jind PNB News : पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पूरे देश में 150 स्थानों पर दो दिवसीय “पीएनबी होम लोन एक्सपो 2025” का हुआ आयोजन

Punjab National Bank organizes two-day "PNB Home Loan Expo 2025" at 150 locations across the country

Punjab National Bank organizes two-day "PNB Home Loan Expo 2025" at 150 locations across the country

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

Jind PNB News : पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पूरे देश में 150 स्थानों पर दो दिवसीय “पीएनबी होम लोन एक्सपो 2025” का आयोजन किया जा रहा है। जींद में इस एक्सपो का शुभारंभ स्थानीय अर्बन एस्टेट स्थित पीएनबी बैंक के सर्कल कार्यालय में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार दून द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जींद के मंडल प्रमुख, सर्वेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप मंडल प्रमुख एस. के. चावला, अग्रणी जिला प्रबंधक अनुपम मराण्डी, पीएलपी प्रमुख, मंडल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी शाखा प्रबंधक, बिल्डर्स, सोलर पैनल विक्रेता, कार डीलर आदि ने भाग लिया।

एक्सपो में बैंक की डिजिटल ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और तत्काल स्वीकृति के लिए संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मौके पर ही लोन प्रोसेसिंग और विशेष ब्याज दरों की जानकारी भी दी गई।

बैंक अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस एक्सपो के माध्यम से ₹35 करोड़ की लीड्स प्राप्त हुई हैं, और बैंक को ₹50 करोड़ का नया व्यवसाय मिलने की संभावना जताई गई है। उन्होंने बताया कि कल शनिवार को भी इसी प्रकार से बैंक अधिकारियों द्वारा यह कार्य सुचारू रूप से चलाया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *