Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now
Jind News : स्थानीय मजदूर भवन में जनवादी लेखक संघ जींद का जिला सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसका उद्घाटन श्री जयपाल जी ने किया। उन्होंने कहा कि आज हम ऐसे निर्लज्ज समय में जी रहे हैं जहां अज्ञानता एवं पाखंड पूरे ढीठपन से परोसा जा रहा है। सत्ता द्वारा झूठ और गैर वैज्ञानिकता को सच मानने के लिए बाध्य किया जा रहा है। ऐसे दौर में लेखकों से उम्मीद की जाती है कि वे राजसत्ता धनसत्ता धर्मसत्ता एवं जातिसत्ता के दबाव से निकल कर आम जनता के दुख दर्दों की पहचान करें और उनको संबोधन देने वाला रचनात्मक लेखन करें।

“बौने प्रहसन” पुस्तक का लोकार्पण
सम्मेलन में कपिल भारद्वाज के कविता संग्रह “बौने प्रहसन” पुस्तक का लोकार्पण किया गया जिसमें जयपाल जी, धर्मपाल जी, सुरेश कुमार,मंगतराम शास्त्री व राममेहर कमेरा जी ने पुस्तक का विमोचन किया। आगामी तीन साल के लिए नयी जिला कमेटी का सर्व सहमति से चुनाव किया गया जिसमें श्री राममेहर सिंह कमेरा को अध्यक्ष, नरेश नारवाल को उपाध्यक्ष, मंगतराम शास्त्री को सचिव, कपिल भारद्वाज को सहसचिव व विक्रम राही को खजांची चुना गया। इसके साथ पंद्रह सदस्यीय कार्यकारिणी गठित की गई। डाक्टर शमशेर सिंह, महावीर सिंह दुखी व धर्मपाल पांचाल को संरक्षक मण्डल में मनोनीत किया गया।

कवियों नें कविताएं पढ़ी
इस अवसर पर सर्वश्री राममेहर सिंह, मंगतराम शास्त्री, डाक्टर कपिल भारद्वाज,आजाद जुलानी, नरेश नारवाल, विक्रम राही,सुनील सैनी, अमृतलाल, सुशील हरियाणवी, प्रवेश कुमार, अंग्रेज सिंह,कोशिगन, कुमारी ऋतु व कुमारी कीर्ति ने कविताएं पढ़ी। सम्मेलन को हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य सचिव डाक्टर सुरेश कुमार ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन में सर्व श्री सोहनदास, जयप्रकाश लुदाना, राजकुमार श्योकंद,तिलक राज मिगलानी, रामफल दहिया, पूजन आर्य, डाक्टर मुरारी लाल, रमेश भनवाला व जसपाल सहित पैंतीस साथियों ने भाग लिया।