Jind News : शुभकरण सिंह की शहादत की पहली बरसी पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा

A tribute meeting was organized on the first anniversary of the martyrdom of Shubhkaran Singh

A tribute meeting was organized on the first anniversary of the martyrdom of Shubhkaran Singh

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

Jind News : शुभकरण सिंह की शहादत की पहली बरसी पर बठिंडा के बल्लो गाँव, दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे, शम्भू मोर्चे, रत्नपुरा मोर्चे सहित देश के तमाम राज्यों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई जिसमें प्रदेश भर के किसानों ने एकता का परिचय दिया। इस मौके पर शामिल हजारों किसानों ने शुभकरण सिंह को नमन किया।

A tribute meeting was organized on the first anniversary of the martyrdom of Shubhkaran Singh

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर मंच पर शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि दी। बल्लो गाँव में शहीद शुभकरण सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया, किसान नेताओं ने कहा कि शुभकरण सिंह की कुर्बानी आने वाली पीढ़ियों को हक़ और इंसाफ के लिए लड़ने की प्रेरणा देती रहेगी।

किसान नेताओं ने कहा कि 1 साल बीत जाने के बावजूद शुभकरण सिंह जी के सिर में गोली मारने वाले पुलिस अधिकारियों पर अब तक कोई कारवाई नहीं करी गयी, इसके विपरीत पिछले वर्ष उन अधिकारियों को राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित करने की सिफारिश करी गयी जिसे किसानों के विरोध की वजह से वापस लिया गया।

A tribute meeting was organized on the first anniversary of the martyrdom of Shubhkaran Singh
A tribute meeting was organized on the first anniversary of the martyrdom of Shubhkaran Singh

किसान नेताओं ने कहा कि कल केंद्र सरकार के साथ होने वाली मीटिंग में पहले की तरह से ही किसानों का पक्ष मजबूती से रखा जाएगा, उन्होंने कहा कि पिछले 1 वर्ष से देश के सभी किसानों की 100% फसल की खरीद MSP पर करवाने हेतु MSP पर खरीद की गारंटी का कानून बनवाने के लिए आंदोलन चल रहा है और देश के सभी किसानों के सहयोग से किसानी मोर्चे को जीत तक लेकर जाएंगे, दोनों मोर्चों का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मीटिंग में जायेगा।

किसान नेताओं ने कहा कि देश के किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए MSP गारंटी कानून बहुत जरूरी है और यह सिर्फ मांग नहीं बल्कि समय की जरूरत है। किसानों ने कहा कि उनकी मां की पूरी न होने के कारण आम जन को प्रदेश के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसलिए सरकार जनहित में जल्द ही फैसला ले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *