IND vs ENG T-20 : रोहित शर्मा के बाद इस धुआंधार बल्लेबाज पर छाए संकट के बादल, देखिए यहां

After Rohit Sharma, this brilliant batsman is in trouble, see here

After Rohit Sharma, this brilliant batsman is in trouble, see here

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

IND vs ENG T-20 : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही T-20 मेंचौ की सीरीज में बल्ले से खामोश नजर आ रहे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर हर कोई सवाल उठता दिखाई दे रहा है। कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब सूर्यकुमार यादव हर किसी क्रिकेट प्रेमी के निशाने पर आ रहे हैं। इस विषय पर क्रिकेट जगत में बड़ा बवाल मच गया है लेकिन सूर्यकुमार यादव के लिए अच्छी खबर निकलकर आ रही है

फिलहाल क्रिकेट विशेषज्ञ सूर्य कुमार की नाकामी के पीछे पिछले कुछ मैच में गलत शॉट को जिम्मेदार बता रहे हैं और साफ शब्दों में कह रहे हैं इसका मतलब ये नहीं है सूर्या की चमक फीकी हो गई है सूर्य फिर उदय होगा । भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को टी-20 की कप्तानी एक कैच लेने से नहीं मिली है और ना ही टीम मे उसकी जगह कैच लेने की वजह से है सूर्या ने टी-20 मे 82 मैचों मे लगभग 39 की औसत और 167 की स्ट्राइक रेट से 21 अर्धशतक और 4 शतक से 2500 से ज्यादा रन बनाए है और जो 4 शतक लगाए है इंग्लैड मे इंग्लैड के खिलाफ न्यूजीलैंड मे न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और 2022 और 2023 मे आईसीसी टी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ टी 20 की नंबर वन की रैंकिंग हासिल की है ।

After Rohit Sharma, this brilliant batsman is in trouble, see here
After Rohit Sharma, this brilliant batsman is in trouble, see here

आप सभी क्रिकेटरों को पांचवें और आखिरी t 20 मैच में सूर्यकुमार के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद है अगर सूर्य कुमार पांचवें मैच में कुछ कारनामा कर दिखाया पाए तो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी सोने पर सुहागा से काम नहीं होगा फिलहाल भारतीय टीम तीन एक से सीरीज में अजय बढ़त बना चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *