Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now
Jind Basant Pachmi News : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इसमें मुख्य रूप से सैपलिंग शाखा प्री नर्सरी से यूकेजी कक्षा के बच्चों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को बसंत पंचमी के बारे में अवगत करावाया।
यह कार्यक्रम सैपलिंग शाखा की समन्वयक पूजा पसरीजा की देखरेख में संपन्न हुआ। बच्चों ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना के साथ शुरू किया। नन्हे-मुन्ने और प्यारे-न्यारे बच्चे तितली, आम, सूरज, केला, पपीता, बस, पतंग, फल और सब्जियों के रूप में सज कर आए और सुंदर-सुंदर कविताओं से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा भी कहा जाता है। स्कूल प्रशासक वीपी शर्मा और मुख्य समन्वयक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। इसे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का संपूर्ण विकास होता है। स्कूल अध्यक्ष संदीप दहिया ने कहा कि बसंत पंचमी ऋतु परिवर्तन का त्यौहार हैए जो अपने साथ विभिन्न परिवर्तन लेकर आता है।