Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now
Crsu Jind : आज चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में छात्रो ने इक्ट्ठा होकर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई और पुष्प अर्पित किए। महात्मा गांधी के आदर्शवाद और सर्वोदय ,शक्ति के विकेन्द्रीयकरण और ग्रमास्वराज के सिद्धांत के ऊपर चर्चा करी। महात्मा गांधी से प्रेरणा लेकर विधार्थियों ने शांतिप्रिय और अंहिसक रूप से गलत के विरोध में आंदोलन मे भी भागीदार होने की बात कही।
गांधी जी की विचारधारा को आगे बढाते हुए विश्वविधालय मे प्रोफेसर जसवीर सूरा और छात्र नेता सुमित लाठर के साथ हुए अभद्र व्यवहार की निंदा करते हुए आज 21 विधार्थियो ने सांकेतिक रूप से 10:00 से 4:00 बजे तक कुछ नही खाया-पीया। और मांग करी कि भविष्य मे बिना उचित कारण और बिना लिखित परमिशन के बिना पुलिस विश्वविधालय मे प्रवेश न कर सके इसकी नोटिफिकेशन विश्वविधालय प्रशासन जल्द से जल्द जारी करे। जो आश्वासन बीते दिन हुए प्रदर्शन मे कुलसचिव प्रो: लवलीन मोहन ने छात्रो को दिया था।
छात्र नेता सुमित लाठर ने कहा कि हम गांधीवादी विचारधारा को मानने वाले छात्र है अगर मांग पुरी नही होती है तो मजबूरन दूसरा रास्ता अपनाना पडेगा। अक्षय नरवाल ने कहा कि हम गांधी को मानने के साथ साथ भगतसिंह को मानने वाले छात्र भी है छात्र नेता प्रियंका खरकरामजी और अभिषेक जुलाना ने कहा कि अगर जल्द ही पुलिस प्रवेश को लेकर अधिसूचना जारी नही होती है तो आंदोलन तेज होगा।
इस दौरान नवरत्न,अजमेर,प्रतीश,आशीश,अनिल,अभिषेक जुलान,सुमित लाठर,अक्षय नरवाल, शवाती,प्रियंका खरकरामजी, पाशा, शिवानी, सीमा, मुसकान, पूजा, दीक्षा, मोनिका, पूजा, अनिशा, दीक्षित,रीतु, आदि मौजूद रहे।