Jind News : 11 हजार कन्याओं के महापूजन की तैयारियों में जुटे मां जयंती के श्रद्धालु

Devotees of Maa Jayanti busy in preparations for Mahapuja of 11 thousand girls

Devotees of Maa Jayanti busy in preparations for Mahapuja of 11 thousand girls

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

Jind News : शहर के सिद्धपीठ महाभारत कालीन जयंती देवी मंदिर में गुप्त नवरात्रो के इन दिनों के दौरान हो रहे शतचंडी पाठ और महायज्ञ में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन कुमार शास्त्री के सानिध्य में कुरूक्षेत्र से आये हुए 51 पंडित प्रतिदिन सवा लाख नवार्ण मंत्रो का जाप कर मानव जीवन के लिए सुख-समृद्धि की कामना कर रहे है। एक तरफ मंदिर परिसर में जहां धर्म का प्रवाह बह रहा है, दूसरी तरफ श्रद्धालु 11 फरवरी को आयोजित होने वाले 11 हजार कन्याओं के महापूजन की तैयारियों में जुटे हुए है।

मां के दरबार में जाने वाला हर व्यक्ति सौभाग्यशाली : पवन गर्ग
इतने बड़े धार्मिक समागम की व्यवस्था के लिए श्रद्धालुओं ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। 11 फरवरी को पूर्णाहुति एवं लगने वाले विशाल भंडारे में प्रबुद्ध लोगों को शामिल होने के लिए न्यौता भी दिया जा रहा है। जयंती देवी मंदिर के श्रद्धालुओं ने पुजारी के बेटे सागर कौशिक के साथ मिलकर प्रमुख समाज सेवी एवं कांग्रेसी नेता पवन गर्ग को न्यौता दिया। इस दौरान पवन गर्ग ने कहा कि मां जयंती देवी के दरबार में पूजा-अर्चना करने से हर व्यक्ति जीत की तरफ आगे बढ़ता है। इसलिए मां के दरबार में जाने वाला सौभाग्यशाली होता है।

जींद के प्रत्येक व्यक्ति के लिए गौरव की बात
जयंती देवी जींद शहर की ईष्ट देवी है। इसलिए जींद शहर में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने कार्य से पहले मां जयंती का गुणगान अवश्य करना चाहिए। उन्होनें कहा कि यह श्रद्धालुओं की भक्ति की शक्ति ही है कि वे 11 हजार कन्याओं को बड़े ही व्यवस्थित तरीके से भोजन कराते है। मां जयंती के दरबार में बेटियों के हित में जो अलख जगती है, उसकी आवाज प्रदेश के हर छोर में पहुंचती है। यह जींद के प्रत्येक व्यक्ति के लिए गौरव की बात है कि इस धरा पर गुप्त नवरात्रो के दिनों में माहौल पूरी तरह से भक्ति के रस से भरा होता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *