Bhiwani Marriage : दहेज लोभियों ने ली बेटी की जान अब खुद के बेटे की बिन दहेज शादी

Dowry greedy people took the life of their daughter, now their own son gets married without dowry.

Dowry greedy people took the life of their daughter, now their own son gets married without dowry.

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

Bhiwani Marriage : सूई निवासी कवरभान वलेचा के बेटी की शादी हुई ओर अपनी हैसियत के हिसाब से खूब दान दहेज भी दिया। आरोप है कि दहेज के लोभियों ने उनकी बेटी की दहेज के लिए हत्या कर दी। अब निर्णय लिया की किसी की बेटी को दहेज के लिए तंग ना होना पडे इसके लिए लोगों को दहेज ना लेने व देने के लिए जागरुक करना शुरू कर दिया आज खुद के बेटे की शादी आई तो भी इसी निणर्य पर अडिग रहे।

सूई निवासी कवंर भान वलेचा के बेटे अमित वलेचा की आज शादी होनी निश्चित हुई थी। अमित वलेचा नई पीढी के पढे लिखे है। खुद डी फार्मा की पढाई कर चुके है ओर दवाईयों के व्यापारी भी है। उनकी पत्नी सिमरन भी कोमर्स में एमकॉम की पढ्राई कर चुकी है। दोनो की सोच भी नई सदी के पढे लिखे जैसी है। सिमरन के पिता कृष्ण कुमार कालरा जो कि भिवानी के निवासी हैँ। दोनेा पिरवारो की आम सहमित के बाद आज शादी होनी सुनिश्चित हुई थी। शादी को भी अधिक खर्चीला ना करके उन्होंने बड़े ही सादगी भरे तरीके से किया। शादी में दोनों ही परिवारो के मुख्य सदस्यों को ही आमंत्रित किया गया था।

कवंर भान वलेचा स्वय भी खानक में कार्य करते है। बेटी की हत्या के बाद सोच रखी थी कि कभी भी किसी ओर की बेटी को दहेज लोभियों का शिकार ना हेाना पडे इसके लिए एक मुहिम लेकर चले थे। आज उनके बेटे की शादी धूमधाम तरीके से हुई ओर बिना दहेज के हुई तो हर तरफ उनकी चर्चा भी हो रही है। सभी उनके इसके कार्य को सहरा रहे है। कवर भान का कहना है कि वे अपने परिवार सहित इस मुहिम को आगे भी बढाएगे ताकि ऐसे ही शादियां बिना दहेज के ही हो ओर काई भी दहेज लोभियों के चक्कर में आकर बेटी की हत्या ना हो।

सिमरन व उनके पिता का भी यही कहना है कि उन्हें जो परिवार आज मिला है जिन्होंने बिना दहेज शादी करने की बात कहकर उनके सिर से सारा बोझ ही कम कर दिया। उन्होंने कहा कि शुरुआत में तो वे डर रहे थे कि शादी में कही मोटे दहेज की मांग ना कर दी जाएं,लेकिन उनके ससुराल पक्ष ने तो शर्त ही यही रखी कि उसकी शादी होगी और बिना दहेज के।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *