Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now
Jind Education News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के अंतर्गत आईटी और बैंकिंग विषय के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण हरपाल सिंह की अध्यक्षता ओर स्टाफ की मौजूदगी में राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान करनाल के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
एनडीआरआई के एटीआईसी इंचार्ज ने बच्चो को एनडीआरआई के इतिहास के बारे में बताया कि संस्थान की स्थापना 1955 में हुई ओर 1989 में इसे विश्वविद्यालय का दर्जा मिला। यह संस्थान डेयरी विकास के लिए अनुसंधान शिक्षण और विस्तार का काम करता है। गत 5 वर्षों से हमारा संस्थान देश में प्रथम स्थान पर रहा है।
उन्होंने बच्चो को बताया कि इस संस्थान ने दुग्ध उत्पादन में क्रांति लाने के लिए पशुपालन को नए नए तरीकों प्रशिक्षण दिया। यह भारत का प्रथम संस्थान है। डॉक्टर राजेश ने सभी छात्रों को मार्केटिंग विषय का ज्ञान ज्ञान देते हुए विभिन्न डेरी उत्पादों के काउंटर पर ले जाकर दूध,घी,मिठाई,लस्सी के उत्पाद दिखाए। उन्होंने बताया कि सभी उत्पाद बिना मिलावट के शुद्धता की गारंटी से बनाए जाते है। डेयरी के शुद्ध उत्पादों की अंतराष्ट्रीय स्तर पर मांग रहती है।
छात्रों ने डायरी लैब का भ्रमण किया जहां पर विभिन्न प्रकार की गाय जिनमें हरियाणवी, सिंहवाल,भूरा, गिर,नोगरी,कंकरीज नस्ल गाय की पहचान करवाई गई। सभी गाय की विशेषता के साथ उनके पाए जाने वाले स्थानों के बारे में विस्तार से बताया गया।
डायरी संस्थान में चलाए जा रहे कोर्स जिनमें बीई,बीटेक,एमई,एमटेक,बीएसई,यूजी डिप्लोमा करवाए जाते है। इन कोर्सिस को करके बच्चे अपना रोजगार सृजित कर सकते है। एनडीआरआई प्रिंसिपल और साइंटिस्ट एंड पब्लिक रिलेशन ऑफिसर डॉक्टर एके ने विश्वविद्यालय की ओर से चलाए जा रहे ट्रेनिंग प्रोग्रामों के बारे में विस्तार से बताया।
संस्थान द्वारा समय समय पर पशुपालकों के विभिन्न प्रकार के पशु मेलो का आयोजन भी किया जाता है। इन मेलो के माध्यम से पशुपालकों को पशुओं को ज्यादा दुधारू ओर रखरखाव की जानकारी दी जाती है।
कक्षा 12 की नेहा,ज्योति कक्षा 11 की अंजली,अंशिका ओर शीतल ने बताया कि हमारा फील्ड विजिट बहुत ही सराहनीय रहा। हमे डायरी संस्थान से जीवन में व्यवसाय ओर नौकरी के कई अवसरों के बारे में बहुत उम्दा जानकारी मिली। फील्ड विजिट में मैडम अंजू रानी,ममता ओर प्राध्यापक पवन शास्त्री और अशोक कुमार बच्चो संग रहे।