Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now
Cricket News : आने वाले चैंपियन ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को भिड़ेंगी, जिसका अभी से क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो दुबई में यह मैच खेला जाएगा लेकिन विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरे भारत पाकिस्तान के इस मुकाबले पर होगी। बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान से दूसरे मैच में जीतने के बाद एक और जहां भारत चैंपियन ट्रॉफी में semi final का रास्ते पर एक कदम और आगे बढ़ाएगी तो वही हार से दूसरी टीम बाहर हो सकती हैं।
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि उनकी टीम भारत के सामने कमजोर है। उनके पास कोई मैच विजेता खिलाड़ी नहीं है। शाहिद का कहना है कि मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ अहम साबित होंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि शाहीन अफरीदी पाकिस्तान का मुख्य तेज गेंदबाज है, लेकिन उनसे जरूरत से ज्यादा ओवर कराए जा रहे हैं।
शाहिद ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि भारत के पास मिडिल ऑर्डर में कमाल के खिलाड़ी हैं और उनके दम पर ही उन्हें जीत मिलती है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की तुलना में भारत के पास ज्यादा मैच विनर हैं। मैच विनर वह होता है, जो अपने दम पर मैच जिताना जानता हो। पाकिस्तान की टीम में इस समय मैच विनर नहीं हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि मिडिल ऑर्डर भारत की ताकत रहा है, जहां से आप मैच हमेशा जीतते रहे हो, जितवाते रहे हो। हम काफी समय से उन नंबर्स पर खिलाड़ियों को मौके दे रहे हैं, लेकिन ऐसा कोई सामने आ नहीं रहा।
ऐसा कोई नहीं है जो साल-दो साल या 50-60 मैच लगातार खेल जाए, ऐसा नहीं आया है। तो वह एक एरिया भारत की तुलना में मुझे कमजोर लगता है। भारत वहां पर बहुत मजबूत है, लेकिन सभी लोग थोड़ा-थोड़ा योगदान देंगे तो वह आपको जीत दिलाएगी।’ शाहिद ने आगे कहा कि पाकिस्तान के पास ऑलराउंडर्स की कमी है। भारत के पास हार्दिक पंड्या जैसा क्रिकेटर है।
शाहिद ने कहा, ‘हार्दिक पंड्या जैसा हमारे पास कोई खिलाड़ी है नहीं।हमारे पास कभी अब्दुल रज्जाक हुआ करते थे. अब कोई नहीं है।’ आप दोनों टीमों में से किसे मजबूत मान रहे हैं? 23 फरवरी को बाजी किसके हाथ लगेगी? फिलहाल हर कोई अपने अनुमान से हार जीत का आकलन करने पर लगा है।