Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now
Old Penson Protest : पुरानी पैंशन बहाली, वन रेंक वन पेंशन, सैकड़ों पूर्व अर्धसैनिकों द्वारा मल्हाना रोड़ पार्क सोनीपत में मीटिंग आयोजित की गई। सोनीपत जिला अध्यक्ष कलीराम ने हरियाणा सैनिक कल्याण बोर्ड/ अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड को पैरामिलिट्री फोर्सेस के परिवारों के साथ छलावा करार दिया क्योंकि उपरोक्त जिला स्तरीय कल्याण बोर्डों में सेना के कर्नल कप्तान सुबेदार हवलदार कार्यरत हैं। पूर्व अर्धसैनिकों की भागीदारी नगण्य है तो फिर कल्याण कैसे सम्भव ?
अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि 1 साल से ज्यादा हो गया जब रेवाड़ी, रोहतक व बहादुरगढ़ में सीजीएचएस डिस्पेंसरियों के खोलने की घोषणा हुई थी लेकिन आज तक डिस्पेंसरियां नहीं खुल पाई।
सैनिक झंडा दिवस लेकिन पैरामिलिट्री परिवारों के लिए अर्ध सैनिक झंडा दिवस कोष की स्थापना अभी तक नहीं की गई। 13 दिशंबर 2001 को सीआरपीएफ जवानों ने संसद को आतंकी हमले से बचाया ओर बदले में इनाम के तौर पर अर्ध सैनिकों की पुरानी पैंशन बंद कर दी गई।

भगवान रामलला पर हुए आतंकी हमले से सीआरपीएफ जवानों ने बचाया । माननीय केंद्रीय गृह मंत्री जी को बंगाल इलेक्शन में में सीआरपीएफ जवानों ने बचाया अब सवाल उठता है कि हम अर्ध सैनिक बलों के जवानों को
पुरानी पैंशन बहाली, वन रैंक वन पेंशन व अन्य सुविधाओं को लेकर जिला सोनीपत व समस्त भारत के हजारों एकस पैरामिलिट्री चौकीदार व उनके परिवार जंतर-मंतर पर 6 अप्रैल को धरना प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में रामकिशन, ऋषिराज, जयभगवान रोहणा, महाबीर, सुरेश कुमार, रामगोपाल, महेंद्र एनएसजी, जगदीश राठी, महेंद्र सिंह, करमबीर, जयभगवान, रणबीर सिंह गोहाना, राजपाल भदोरिया, चरण सिंह, जयभगवान रंगा, बनारसी, रामगोपाल , बलजीत, महाबीर सिंह पोडिया, राजकुमार , रामचंद्र, रघुवीर, सुरेश शर्मा, जयकुमार रिढाउ, करतार सिंह रिढाऊ, करमबीर सरपंच ककरोई, करतार सिंह, कलीराम अध्यक्ष आदि ने मीटिंग में हिस्सा लिया।