Haryana Government Scheme : हरियाणा सरकार बीपीएल कार्ड धारकों के लिए लाई खुशखबरी

Haryana government brings good news for BPL card holders

Haryana government brings good news for BPL card holders

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

Haryana Government Scheme : आप सभी BPL राशनकार्ड धारकों के लिए खुशी की बात है कि हरियाणा सरकार 1 मार्च 2025 से BPL(गुलाबी+पीला) परिवार को मकान मरम्मत के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीकरण योजना के तहत 80000 Rs की आर्थिक सहायता देने के फॉर्म शुरू करने जा रही है।

यह फार्म पिछले कुछ दिनों से बंद था जिसके कारण लगातार इसे दोबारा शुरू करने की मांग उठाई जा रही थी सरकार ने एक बार फिर इस योजना के ऑनलाइन फॉर्म को शुरू कर कर आवेदकों को तोहफा दिया है

जिनको भी यह फॉर्म भरवाना हैं सभी नीचे दिए डॉक्यूमेंट तैयार रखें
Document :-
1. आधार कार्ड
2. पहचान पत्र
3. राशन कार्ड
4. बैंक पासबुक
5. Family ID
6. Domicial ( रिहायशी प्रमाण पत्र )
7. जाति प्रमाण पत्र
8. घर की लाल डोरे की रजिस्ट्री
9. घर के गेट में खड़े होकर के फ़ोटो लेना जहां मरमत की जरूरत हो। 10. घर की मरमत का एस्टीमेट
किसी भी सीएससी सेंटर जाकर आप फार्म भरे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *