Haryana Roadways : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज जींद द्वारा प्रयागराज के लिए बस’सेवा शुरू

Haryana Roadways Jind launches bus service to Prayagraj for convenience of devotees

Haryana Roadways Jind launches bus service to Prayagraj for convenience of devotees

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज जींद के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि लोगों की आस्था को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा रोडवेज जींद द्वारा जींद से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू की गई है। श्री जैन ने बताया कि महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की मांग के अनुरूप बुधवार 5 फरवरी से 26 फरवरी मेला समापन तक प्रतिदिन हरियाणा रोडवेज जींद द्वारा बस चलाई जाएगी।

1124 रुपए होगा एक तरफ का किराया
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के लिए विभाग द्वारा शुरू की गई यह बस सेवा बुधवार को जींद बस अड्डे से दोपहर 12 बजे रवाना होगी, जो दिल्ली,मथुरा,आगरा, कानपुर होते हुए अगले दिन सुबह 5 बजे प्रयागराज पंहुचेगी। इसी प्रकार प्रयागराज से प्रतिदिन सायं साढ़े 4 बजे जींद के लिए चलेगी जो अगले दिन लगभग साढ़े 9 बजे जींद बस स्टैंड पंहुचेगी। उन्होंने बताया कि जींद बस स्टेंड से प्रयागराज की दूरी लगभग 867 किलोमीटर है। इस बस का एक तरफ का किराया 1124 रुपए लगेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *