Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now
Aashish Nehra biography : पूर्व क्रिकेटर ने बताया था आशीष नेहरा को सबसे कंजूस लेकिन नेहरा के सरप्राइज गिफ्ट ने खोल के रख दी सबकी आंखें क्रिकेट के किंग विराट कोहली, भगवान सचिन तेंदुलकर, कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा और युवराज सिंह के बारे में हम खूब बड़ी बड़ी बाते जानते है लेकिन आशीष नेहरा के बारे ने बहुत ही कम जानते हैं वैसे तो भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने आशीष नेहरा को बड़ा कंजूस बताया था लेकिन अब आशीष नेहरा के बारे में मशहूर कॉमेंटेटर पद्मजीत सेहरावत ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप भी नेहरा तारीफ करते नहीं थकेंगे।
पद्मजीत सेहरावत ने बताया की एक बार नेहरा सोनेट क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग कर रहे थे और कोच तारक सिन्हा को मैदान पर पहुंचने में देरी हो गई थी। नेहरा ने अपने कोच को चिढ़ाते हुए कहा, आप खुद देर से आ रहे हैं तो अपने छात्रों को कैसे ट्रेनिंग देंगे जिस पर तारक सिन्हा ने जवाब दिया, आप एक भारतीय क्रिकेटर हैं, आप एक बंगले में रहते हैं और मैं एक किराए के घर में रहता हूं मेरे घर के मालिक ने नोटिस भेजा है कि दो दिनों के भीतर दो लोगों को वह जगह छोड़नी होगी। मैं एक नई जगह की तलाश में चला गया और इसलिए देर हो गई वरना मैं पहले कभी लेट नहीं हुआ।
उस मजाक भरी बातों के अगले दो दिनों तक, बारिश के कारण क्लब बंद रहा और तीसरे दिन आशीष नेहरा तीन घंटे देरी से क्लब पहुंचे. तो अब कोच तारक सिन्हा ने मजाक में कहा, ‘ओ टेस्ट प्लेयर! तो तो उस दिन बड़ा ज्ञान दे रहा था, आज क्या हो गया? जिसके बाद नेहरा ने अपने जेब से एक जाबी निकाली और कोच को सौंपते हुए कहा कि जिसके कोच किराए के घर में रह रहें हों तो उनके के लिए घर ढूंढने में तीन दिन तो लग ही जाते हैं। आशीष नेहरा की यह कहानी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है आपको हमारी यह पेचकस कैसी लगी इस बारे में अपनी राय जरुर दें ताकि हम आगे भी आपको इस तरह की कहानी साझा करते रहें।