Indian anthem News : भारत का राष्‍ट्रगान बजने पर भड़का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

Indian anthem News: Pakistan Cricket Board got angry after playing the national anthem of India

Indian anthem News: Pakistan Cricket Board got angry after playing the national anthem of India

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

Indian Anthem News : भारत का राष्‍ट्रगान बजने पर भड़का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड,ICC को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच मैच की शुरुआत में जब दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान पर आईं तो उस समय भारत का राष्‍ट्रगान बज गया था, जिसके बाद स्‍टेडियम में शोर मच गया जिसके बाद दर्शक भी हैरान रह गए थे। हालांकि भारतीय राष्‍ट्रगान को एक सेकंड के बाद रोक दिया गया है।

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भारत का राष्‍ट्रगान बजने पर भड़क गया है और उसने बड़ा कदम उठाया। लाहौर में भारत का राष्‍ट्रगान बजने पर उसने ICC को दोषी ठहराते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। यह तब हुआ, जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम अपने अपने एंथम शुरू होने से पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लाइन में खड़े थे। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार PCB इस घटना से आग-बबूला हो गया है।

ICC के एक करीबी सूत्र ने इसकी पुष्टि की है कि PCB ने इस घटना को लेकर ICC को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में न्यूज़ एजेंसी PTI के अनुसार सूत्र ने कहा- PCB ने साफ तौर पर कहा कि इस गड़बड़ के लिये ICC जिम्मेदार है और उसे सफाई देनी होगी। चूंकि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही है, तो यह समझ से परे है कि उनका राष्ट्रगान प्ले लिस्ट से गलती से कैसे बज गया।

PCB ने इससे पहले भी ICC को पत्र लिखा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में हुए मैच के दौरान उसके नाम का लोगो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया। ICC ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि यह गलती से हुआ है और दुबई में सारे मैचों में लोगो दिखाया जायेगा, जिसमें पाकिस्तान का नाम होगा। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान भारतीय राष्ट्रगान बजने पर आपका क्या विचार है? क्या इसमें इसी आईसीसी की कोई गलती है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *