Haryana News : समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा 51 कन्याओं का कन्यादान किया जाएगा- बजरंग गर्ग

Kanyadaan of 51 girls will be done by representatives of social and religious organizations – Bajrang Garg

Kanyadaan of 51 girls will be done by representatives of social and religious organizations – Bajrang Garg

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

Haryana News : हिसार- समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की मीटिंग महाराजा अग्रसेन भवन में हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी की तैयारियों के लिए कमेटियां बनाई गई। हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 23 मार्च को 51 जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादियों के लिए अलग-अलग ड्युटियां लगाई गई है। जिसमें युवक-युवती के ठहरने, बारात की व्यवस्था, नास्ता, खाने, पंडाल, पानी, वर माला, फेरे करवाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

शादी करवाने के साथ-साथ जरूरत का घरेलू समान
बजरंग गर्ग ने कहा कि युवक-युवतियों के जोड़ो की रेख-देख के लिए भी अलग टीम का गठन किया गया है। दूल्हों की बारात पंजाबी धर्मशाला राजगुरु मार्केट से चल कर महाराजा अग्रसेन भवन में आएंगी। शादी व खाने की सारी व्यवस्था महाराजा अग्रसेन भवन हिसार में होगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि शादी में युवक-युवतियों के डबल बैंड, गद्दे, चादर, स्टील अलमारी, संदूक, चार कुर्सी, मेज, कुलर, 31 पीस बर्तन, प्रैस, एलईडी, घड़ियां (लेडीज और जेंट्स)। आभूषणों में चांदी की पाजेब, अंगूठी, चुटकी, चैन और लोकेट। वस्त्रों में 11 पीस लेडीज सूट, 11 पीस जेंट्स सूट, कम्बल, सफारी सूट, लहंगा चुन्नी। अन्य सामग्री में मेकअप का सामान, सूट केस, मिठाई आदि समान दिया जाएगा।

प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें
इस कार्यक्रम में 51 कन्याओं का कन्यादान शहर के प्रमुख समाज सेवियों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर शहरी प्रधान अनिल सिंगला मंगलीवाला, वैश्य समाज के जिला प्रधान एन के गोयल, संरक्षक दीपक गर्ग झज्जर वाले, संजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, श्याम मंडल प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, श्री श्याम संग परिवार के प्रधान अनिल तनेजा, प्रमुख समाजसेवी जगदीश तायल, अभिमन्यु बंसल, दुनीचंद गोयल, निर्मल गर्ग, सोनू लोहिया, विकास लोहरिया, राजेश जैन, रेखा गौतम, साविका, देवेंद्र गर्ग, इन्द्रजीत नागपाल, पवन सिंगला, बजरंग असरावां, गजानंद गर्ग, प्रवीण जैन, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *