Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now
Influencer Monalisha : अपनी खूबसूरत आंखों और सादगी भरे अंदाज से सोशल मीडिया पर छा जाने वाली मोनालिसा को अब बॉलीवुड में बड़ा मौका मिल गया है। मशहूर फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में ले लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। इस फिल्म के जरिए मोनालिसा को अभिनय जगत में कदम रखने का सुनहरा मौका मिला है। सोशल मीडिया ने कई लोगों की तकदीर बदली है, और मेले से वायरल हुई मोनालिसा इसका ताजा उदाहरण हैं।
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मोनालिसा फूल बेचने पहुंची थीं। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि उनकी मासूमियत और खूबसूरत आंखें उन्हें रातों-रात मशहूर कर देंगी। मोनालिसा की बढ़ती लोकप्रियता पर निर्देशक सनोज मिश्रा की नजर पड़ी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि उनहोने मोनालिसा के परिवार से मुलाकात की और उन्हें फिल्म में लेने की जानकारी दी। सनोज ने कहा: मोनालिसा बहुत सरल और सादगी भरी लड़की है। उम्मीद है कि वह इस मौके को अच्छे से अपनाएगी और मेहनत से काम करेगी।”
मोनालिसा के लिए यह सफर आसान नहीं था। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस लड़की ने कभी नहीं सोचा था कि उसकी मासूमियत उसे बॉलीवुड तक पहुंचा देगी। लेकिन अब, जब उन्हें यह मौका मिला है, तो वह इसे पूरी मेहनत और लगन से अपनाने के लिए तैयार हैं।