Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now
Eng Vs Aus Match : खिलाडी तो दुनिया में एक से बढ़कर एक आएंगे लेकिन टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी नही आएगी ! समय बदला खिलाड़ी बदले लेकिन नहीं बदली ऑस्ट्रेलिया जीत की कहानी। इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ जितने एक बार फिर साबित कर दिया की वो घर में भी जीतना जानती है और घर के बाहर भी ! कप्तान स्टीव वा से लेकर रिकी पोंटिंग और स्टीवन स्मिथ से लेकर पेट कमिंस, ये टीम किसी स्टार के बलबूते नही चलती, मैच और टूर्नामेंट जीतना इनके DNA में है और आज इंग्लैंड के मैच में फिर साबित हो गया !
तो दुनिया कहने लगी, इस ICC चैंपियन ट्राफी में ऑस्ट्रेलिया की पार नही पड़ेगी और हमारे 3 मैच खेलकर हिन्दी की कॉमेंट्री करने वाले तो इस टीम को कोई भाव ही नही दे रहे थे ! इंग्लैंड ने बढ़िया 351 रन बनाये जो 380 हो सकते थे लेकिन एडम जेम्पा ने नही होने दिए !
350 से ज्यादा का लक्ष्य और शुरुआत में ही ट्रेविस हेड और कप्तान स्टीवन स्मिथ जैसे बल्लेबाज आउट हो जाये, उसके बाद भी किसी कंगारू बल्लेबाज पर दबाव नजर नही आया ! सबने जीत के लिए खेला , जोश इंग्लिस और लाबुशने की साझेदारी ने मैच बनाया और एलेक्स केरी- जोश इंग्लिस की जोड़ी ने मैच जिताया ! इंग्लैंड की एक कैच छोड़ने से यह मैच उनकी जीत से हार में बदल गया।
ग्लेन मैक्सवेल ने मैच 15 गेंद पहले खत्म कर दिया बाकी हीरो जोश इंग्लिस ही रहेंगे जिसने बेन डकेट की 165 रनो की बेमिशाल पारी पर पानी फेर दिया ! जोश इंग्लिस ने पूरी पारी में शानदार शॉट खेले और रनरेट को नीचे नही आने दिया ! जोश इंग्लिश में एरोन फिन्च और ट्रेविस हेड का मिश्रण मंजर आया !
अब सभी टीम सावधान हो गई है और ICC ट्राफी में कंगारू फिर जाग गए है । कंगारू की इस से सभी टीमों के होश उड़ गए हैं वर्ल्ड कप जीत का दावा करने वाली भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ही हराया था ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद उनके पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी अपने बयान बदल लिए हैं।
सीधे-सीधे ऑस्ट्रेलिया को ही चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बता रहे हैं कल के मैच से पहले वह भारत को इस चैंपियन ट्रॉफी का विजेता बता रहे थे कल का मैच वाकई में सबके होश उड़ने वाला था। आप सबकी इस बारे में क्या राय हैं क्या इस बार ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने वाली है आप अपनी राय जरुर दें