India Vs Pakistan Match : पाकिस्तान ने बनाया भारत को हराने का प्लान कहा अगर हमने अपना ए गेम खेला, तो हम इंडिया को हरा देंगे

Pakistan made a plan to defeat India and said if we play our A game, we will defeat India

Pakistan made a plan to defeat India and said if we play our A game, we will defeat India

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

India Vs Pakistan Match : भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होने वाले मुकाबले को लेकर रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। क्रिकेट प्लेयर द्वारा की जा रही बयान बाजी के कारण भारत पाकिस्तान का मैच विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंतजार का एक लम्हा बनकर रह गया है। इसी मैच को लेकर पाकिस्तानी ऑलराउंडर खुशदिल शाह का मानना है कि भारत स्ट्रॉन्ग टीम है, पर हमारी टीम उन्हें हराने का दम रखती है।

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खुशदिल टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने 69 रन की पारी खेली थी। हालांकि न्यूजीलैंड ने यह मैच 60 रन से जीता था। भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को आमने-सामने होंगे। खुशदिल शाह ने टेलीकॉम एशिया से कहा, भारत शानदार टीम है। कोई भी टीम मैच हार सकती है। अगर हमने अपना ए गेम खेला, तो हम इंडिया को हरा देंगे।

खुशदिल ने इंटरव्यू में बताया, ‘हमें दबाव से निपटना होगा। जब भारत और पाकिस्तान खेलते हैं, तो पूरी दुनिया देखती है। जो टीम दबाव को बेहतर तरीके से हैंडल करती है, वह जीतती है और हमने ऐसा पहले भी किया है। हम एक मैच हार चुके हैं लेकिन अभी भी टूर्नामेंट में बने हुए हैं। हालांकि पहले मैच में हमारे बैटर खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे।’ पाकिस्तानी पेसर हारिस राऊफ ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा, ‘टीम के सभी प्लेयर्स रिलैक्स है।

हम कोई दबाव नहीं ले रहे, इस मैच को दूसरे मैचों की तरह लेने की जरुरत है। हमने दुबई में पहले भी दो बार भारत को हराया है, इसलिए हम यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। हमारा पूरा गेम प्लान मैच की सिचुएशन और पिच पर निर्भर करेगा।

पाकिस्तान और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमे से 3 में भारत को हार मिली है, जिसमें द ओवल में 2017 का फाइनल भी शामिल है। पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार के बाद पाकिस्तान के लिए अब डू आर डाई की सिचुएशन बन गई है। टीम को अगर टूर्नामेंट में बचे रहना है तो हर हाल में उसे रविवार को भारत को हराना होगा। वहीं भारत ने अपने कैम्पेन की शुरुआत शानदार जीत से की थी। टीम ने 20 फरवरी को बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया।

दूसरी ओर आईआईटी बाबा ने भी भविष्यवाणी कर भारत की मुश्किलों को बढ़ा दिया है उन्होंने सरेआम चैलेंज दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा नहीं पाएगी ऐसे में क्रिकेट भारत के 144 करोड़ क्रिकेट प्रेमी अब भारत की जीत की दुआ मांग रहे हैं रविवार को होने वाला यह मैच किसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच के काम नहीं है हर कोई अपनी टीम को जितने का दावा कर रहा है। बाबा खुशदिल शाह और हारिस रऊफ के कॉन्फिडेंस पर आप क्या कहना चाहते हैं?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *