Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now
Jind News : भिवानी रोड स्थित शाईनिंग स्टार्स प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिक उत्सव में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा के सुपुत्र रुद्राक्ष मिड्ढा एवं अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जबकि प्रमुख समाजसेवी कामनी आशरी, महात्मा गांधी संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार भोला, साड़ी एसोसिएशन के प्रधान सावर गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समारोह की अध्यक्षता स्कूल के चैयरमेन मनजीत सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर वाईस प्रिंसिपल पूनम देवी, दीपमाला, अन्नू, पिंकी, मिनाक्षी, प्रीति, रेनू, अंकिता, निशा, सुरेन्द्र ढांडा, वजीर बेरवाल, मुकेश, पवन बंसल, रजत सिंगला, गोपाल जिंदल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया जिन्होंने शिक्षा, संस्कृति एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रवज्जलन के साथ की गई। उसके बाद आए हुए मेहमानों का स्वागत हुआ। इस समारोह में स्कूल के बच्चों द्वारा बडे सुन्दर सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूल के चेयरमेन मनजीत भोंसला व प्रिसीपल पूनम देवी द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रुद्राक्ष मिड्ढा ने कहा कि आज शाइनिंग स्टार स्कूल द्वारा बड़ा अच्छा समारोह आयोजित किया गया। इसके लिए स्कूल के चैयरमेन मंजीत सिंह व पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है।
उन्होने कहा कि आज बच्चों ने भी बडी अच्छी अच्छी प्रस्तुतियां दी है। इस विद्यालय के छात्र न केवल शिक्षा में बल्कि सांस्कृतिक, खेलकूद और सामाजिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए नृत्य, नाटक और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यहां बच्चों को सर्वांगीण विकास के अवसर दिए जाते हैं। उन्होने बच्चों से आहवान किया कि वे मन लगाकर पढ़े और अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करे। इन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी आहवान किया कि वे अपने काम धंधे के अलावा बच्चों के लिए ज्यादा से ज्यादा टाईम निकाले। आज के मोबाईल के जमाने में बच्चों की गतिविधियों पर भी जरूर ध्यान रखे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. राजकुमार गोयल ने कहा कि आज हम अपने बच्चों को डाक्टर और इंजीनियर तो जरूर बना रहे है लेकिन उनमे संस्कार और नैतिक मूल्य नहीं डाल पा रहे। जिसके चलते आज बच्चे समाज से दूर होते जा रहे हैं। आज हमें जरूरत है हमारे बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढाने की। आज की युवा पीढ़ी को नैतिक शिक्षा का ज्ञान देने की ताकि आज की युवा पीढ़ी समाज से दूर न हो सके। गोयल ने कहा कि अगर हम अपने बच्चों को नैतिकता का पाठ पढा सकेंगे तो समाज को एक सूत्र में पिरो सकेंगे और नैतिक मूल्य से जुड़े भारत का नव निर्माण कर सकेंगे।
इस अवसर पर राजकुमार भोला, सावर गर्ग व अन्य अतिथियों ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विद्यालय केवल किताबों से ज्ञान देने का स्थान नहीं होता बल्कि यह हमारे बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण की नींव भी रखता है। यहां वे नैतिक मूल्यों, संस्कारों और आत्मनिर्भरता की शिक्षा प्राप्त करते हैं जो उनके उज्जवल भविष्य की दिशा तय करती है।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमेन मनजीत सिंह व वाइस प्रिंसिपल पूनम रानी ने कहा कि आज का दिन हमारे शाइनिंग स्टार प्ले स्कूल के लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का दिन है। यह हमारा 10वां वार्षिकोत्सव है, और यह सफर आप सभी के सहयोग, विश्वास और मेहनत का परिणाम है। 10 साल पहले जब हमने इस विद्यालय की नींव रखी थी, तब हमारा सपना था कि एक ऐसा शिक्षण संस्थान तैयार किया जाए, जहां शिक्षा केवल किताबों तक सीमित न रहे, बल्कि बच्चों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकसित हो।
हमें गर्व है कि आज यह सपना साकार हो रहा है। हमारा विद्यालय केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर जोर नहीं देता, बल्कि बच्चों को आत्मनिर्भर, संस्कारी और नैतिक मूल्यों से संपन्न नागरिक बनाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे मुख्य अतिथियों और सभी गणमान्य व्यक्तियों का इस आयोजन में उपस्थित होने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते है। आप सबका सहयोग और आशीर्वाद से यह विद्यालय निरंतर प्रगति करता रहेगा।