Team India : कहीं चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया ना जीत जाए, ये विरोधी उगल रहे हैं जहर

These opponents are spewing venom lest India win the Champions Trophy

These opponents are spewing venom lest India win the Champions Trophy

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

Team India : टीम इंडिया के एक ही जगह मैच खेलने को लेकर उठ रहा है विवाद। हर बार IPL में भारत से मोटी कमाई करने वाले पैट कमिंस अब भारत के खिलाफ ही जहर उगल रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

इसके बाद भारत से मिलने वाली टक्कर के मध्य नजर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बनाए गए हाइब्रिड मॉडल को लेकर अपने बयान में कहा कि भारतीय टीम को दुबई में सभी मैच खेलने का बड़ा फायदा मिल रहा है, जबकि अन्य टीमों को पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों पर खेलना पड़ रहा है। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत उसे सभी मुकाबले दुबई में खेलने का अवसर मिला। भारत की टीम पहले से ही मजबूत है और एक ही मैदान पर खेलने से उसे और अधिक फायदा मिल रहा है।

उधर,टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उन लोगों पर हमला बोला है, जो भारतीय टीम को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। स्पोर्ट्स टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि, ये मैं लगातार देख रहा हूं कि कुछ लोग भारत को लेकर रो रहे हैं। हर टूर्नामेंट में यही होता है। कई लोगों को भारत की जीत नहीं पचती। उन्हें ये नहीं पता कि भारत से कितना ज्यादा पैसा आ रहा है। गावस्कर ने आगे कहा कि, मुझे लगता है सभी अनुभवी और समझदार लोग हैं। ऐसे में उन्हें ये देखना चाहिए कि कौन सी टीम ने क्वालीफाई किया है और किसने नहीं किया। मैं यही पूछना चाहता हूं। लोगों को भारत पर ज्यादा फोकस नहीं करना चाहिए। पहले उन्हें खुद की टीम के भीतर झांक कर देखना चाहिए कि आपके खिलाड़ी किस मानसिक स्थिति में हैं।

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, आपको सिर्फ नतीजे से मतलब होना चाहिए। आपको अपने देश की परवाह होनी चाहिए। अगर आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं, तो आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी उस देश के लिए खेलना और उसके लिए प्रदर्शन करना होता है। हर बार ये लोग रोते रहते हैं कि भारत के पास ये है और वो है लेकिन हमें इन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उन्हें रोने दो। हमारे पास फोकस करने के लिए और भी चीजें हैं।

हमें इसी तरह का एटीट्यूड रखना होगा। गावस्कर ने भी आगे कहा कि, मैं इस मुद्दे पर और ज्यादा नहीं कहना चाहता। उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि भारत इंटरनेशनल क्रिकेट में कहां खड़ा है। आप क्वालिटी देखें, पैसा देखें और सबसे जरूरी बात आप ये देखें कि आप कितना ज्यादा पैसा निकालकर दे रहे हैं। उन्हें ये समझना होगा कि उनकी सैलरी भारत दे रहा है।

टीम इंडिया ने जब से दुबई के मैदान पर खेलना शुरू किया है, तब से कई ऐसे एक्सपर्ट्स हैं जो ये कह रहे हैं कि भारत को दुबई में खेलने से फायदा मिल रहा है। इसमें जो दो नाम ट्रेंड कर रहे हैं वो माइकल एथर्टन और नासिर हुसैन हैं। भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच दुबई में ही खेलेगी। ऐसे में भारतीय टीम अब हाइब्रिड मॉडल के तहत मुकाबला खेल रही है।

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में इकलौती ऐसी टीम है जो अपने सभी मुकाबले एक ही मैदान पर खेल रही है। हुसैन और एथर्टन ने इसको लेकर काफी विवाद खड़ा किया और कहा कि भारतीय टीम ट्रैवल नहीं कर रही है। ऐसे में उनके पास फायदा है। वहीं रासी वैन डर डुसों और माइकल ब्रेसवेल ने टीम इंडिया का समर्थन किया है और कहा है कि दूसरी टीमों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। क्या आप ऑस्ट्रेलिया कप्तान के बयान से सहमत हैं?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *