Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now
Bharat Vs Newzeland : भारत-न्यूजीलैंड मैच में छुपा रुस्तम साबित हो सकता है यह खिलाड़ी इस बार चल रही चैंपियन ट्रॉफी 2025 के चलते देश के हर जगह क्रिकेट की चर्चाएं सुनने में आ रही है हर कोई अपने-अपने अनुमान से इस बार फाइनल में पहुंचने की टीमों का आकलन कर रहा है इस बार की चैंपियन ट्रॉफी वाकई में पिछली चैंपियन ट्रॉफी से खास है भारत पाकिस्तान के मैच के दौरान लोगों की संख्या में पिछले माचो के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए आज हम आपको एक और नई जानकारी देने जा रहे हैं।
यूं तो भारतीय टीम में भी शुभमन गिल को छुपा रुस्तम बताया जा रहा है ऋषभ पंत तक के खिलाड़ी गिल की फॉर्म को देखकर हैरानहैं। वर्तमान में अगर क्रिकेट की दुनिया में कोई छुपा रुस्तम टाइप खिलाड़ी है तो वह न्यूजीलैंड का माइकल ब्रेसवेल है। माइकल ब्रेसवेल के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे कि आखिर वह चीज क्या हैं? दरअसल माइकल ब्रेसवेल आज भले ही बल्ले से शांत दिखाई देते हैं लेकिन कुछ साल पहले उनके बल्ले का अलग ही आतंक हुआ करता था।
गत 18 जनवरी 2023 को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सीरीज का यह पहला एकदिवसीय मुकाबला था। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में यह मुकाबला खेला गया था। भारतीय टीम ने शुभमन गिल के दोहरे शतक के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे। 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड 28.4 ओवर में 131 रनों पर अपने 6 विकेट खो चुका था।
7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे माइकल ब्रेसवेल ने मात्र 57 गेंद पर ही शतक जड़ दिया और 78 गेंद पर 12 चौके और 10 छक्के की सहायता से 140 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल अपने ही दम पर न्यूज़ीलैंड को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिए थे लेकिन पारी की आखिरी ओवर की तीसरी गेंद शार्दुल ठाकुर ने यॉर्कर फेंकी जिसपर ब्रेसवेल पगबाधा आउट हो गए और इस तरह न्यूज़ीलैंड मुकाबला 12 रनों से हार गया था।
इससे भी बेहतरीन पारी तो माइकल ब्रेसवेल ने आयरलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच में साल 2022 में तब खेली थी जब 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड 21.4 ओवरों में 120 रनों पर अपने 5 विकेट खो चुका था। कहानी ये थी कि न्यूजीलैंड को आखिरी के 55 गेंद में जीत के लिए 87 रनों की जरूरत थी और उनके पास केवल 3 विकेट शेष थे।
माइकल ब्रेसवेल ने इस दौरान आखिरी ओवर में जब जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी तब कुल 24 रन केवल 5 गेंद पर ही ठोंक डाले थे और ऐसी तबाही मचाई कि न्यूजीलैंड मुकाबला 1 विकेट से जीत गया। माइकल ब्रेसवेल ने इस मुकाबले में अपना पहला वनडे शतक ठोका था और 82 गेंद पर 10 चौके और 7 छक्के की सहायता से 127 रन बनाए थे।
माइकल ब्रेसवेल टी20 ने हैट्रिक भी ले चुके हैं। माइकल ब्रेसवेल एक बेहद ही खतरनाक बल्लेबाज भी हैं और एक स्पिन गेंदबाज भी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उन्होंने 10 ओवर में मात्र 26 रन देकर 4 विकेट भी लिए हैं और अपनी उपयोगिता साबित की है।
जरूरत पड़ने पर वह मिचेल सेंटनर के साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी बन जाते हैं। इसलिए माइकल ब्रेसवेल वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े छुपे रुस्तम खिलाड़ी हैं। भारत-न्यूजीलैंड एक बार फिर से 2 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होने वाली है ऐसे में एक बार फिर इस खिलाड़ी पर सभी की निगाह रहेगी?