Jind News : बड़ोत उत्तर प्रदेश प्रकरण में आर्थिक सहायता के लिए यूपी सरकार उदासीन – सतीश जैन

UP government indifferent to financial assistance in Barot Uttar Pradesh case - Satish Jain

UP government indifferent to financial assistance in Barot Uttar Pradesh case - Satish Jain

Whatsapp ज्वाइन करे ! Join Now

Jind News : जैन एकता मंच अध्यक्ष राष्ट्रीय सतीश जैन ने जारी प्रेस बयान में कहा कि रा धर्मनगरी बड़ोत उत्तर प्रदेश में होई दुर्घटना भगवान ऋषभदेव जन्म कल्याण में आयोजित कार्यक्रम में पैड टूटने से शिकार दुर्घटना में करीब 7 भाई बहनों ने वीरगति को प्राप्त किया वहीं पर 60 के करीब लोग घायल हो गए इतनी बड़ी घटना एक शहर में होने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ चुप हैं जबकि मरने वालों को और घायल सभी श्रद्धालुओं को मानवता के आधार पर आर्थिक सहायता करनी चाहिए पीड़ित परिवारों में सरकार के प्रति काफी रोस बना हुआ है।

समाज और लोगों को सहायता की उम्मीद थी तीन दिन गुजर जाने के बाद भी इतनी भयंकर दुर्घटना पर संज्ञान ना लेकर आर्थिक सहायता अनाउंस ना करना पीड़ितों के साथ अन्याय है जबकि प्राथमिकता के आधार पर हर हॉस्पिटल में अच्छा इलाज और आर्थिक सहायता सरकार को तुरंत करनी चाहिए थी जैन समाज में भयंकर रोस व्यापक है एक बयान में जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जी ने कहा कि मृतक व्यक्तियों को प्रत्येक को 50 लख रुपए और घायल व्यक्तियों को 25 लख रुपए उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करें जिससे पीड़ित परिवार अपना गुर्जर बसर दोबारा से कर सके!

राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद जैन ने कहा की दुर्घटना इतनी भयानक हुई है की हर व्यक्ति दुखी है उत्तर प्रदेश सरकार को प्राथमिकता के आधार पर इनके पुनर्वास की योजना बनानी चाहिए वहीं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कहा की होनी तो हो गई पर आप सरकार और प्रशासन को पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करके पीड़ितों को मुख्य धारा में शामिल करना चाहिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से पुरजोर अपील है कि तुरंत रूप से पीड़ितों को आर्थिक सहायता देकर मदद करनी चाहिए

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *